उत्तर प्रदेशबलियाबेल्थरा रोड

Ballia News: प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर पूर्व मंत्री छट्ठू राम ने सीएचसी सीयर पर लगाई झाड़ू, मरीजो को वितरित किया फल

बेल्थरा रोड, बलिया। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर मंगलवार को पूर्व मंत्री छट्ठू राम ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ स्थानीय नगर के सीएचसी सीयर पर झाड़ू लगाकर लोगो को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। साथ ही मरीजो को फल वितरित किया। इस मौके पर पूर्व मंत्री छट्ठू राम ने कहा कि हर जगह स्वच्छ रखना हर एक नागरिक का कर्तव्य है। कहा कि मोदी जी का जन्मदिन पूरे देश मे मनाया जा रहा।

मोदी जी के प्रधानमंत्रित्व काल मे हमारा देश आगे की ओर बढ़ रहा है और मोदी जी पूरे विश्व पटल पर छाए हुए है। उन्होंने कहा कि विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को चलाकर समाज के अंतिम व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान लाने का काम किया है। इस अवसर पर सीएचसी सीएचसी अधीक्षक डॉ राकेश कुमार सिंह, प्रमोद सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष सतीश गुप्ता, दयानन्द वर्मा, नमोद तिवारी, अरविंद गौतम, मीरा सिंह, सुशीला भारती, राहुल, मद्धेशिया, आशीष आदि मौजूद रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *