Site icon Purvanchal – Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News

Ballia News: जालसाजी से जमीन रजिस्ट्री करवाने के मामले में पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर चार लोगों के खिलाफ किया मुकदमा दर्ज

बांसडीह, बलिया। स्थानीय कस्बे के रजवारवीर मोहल्ले में एक वर्ष पूर्व जालसाजी से जमीन रजिस्ट्री करवाकर भूस्वामी को पैसे न देने के मामले में पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर चार लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। कस्बा निवासी तेजप्रताप ने न्यायालय में गुहार लगायी है की उनके दो भतीजों विनीत ,आनंद कुमार व उनके पुत्र अक्षय आनंद ने उनसे उनकी रजवारबीर मोहल्ले में स्थित जमीन की बिक्री का 32 लाख रुपये का प्रस्ताव दिया और बीते 6 अप्रैल 2023 को उन्हें सबरजिस्ट्रार कार्यालय बांसडीह ले जाकर उनकी जमीन की रजिस्ट्री अजहर हुसैन निवासी गुदरी बाजार बांसडीह के नाम से करवा दी।

रजिस्ट्री से पूर्व जब मेरे द्वारा पैसे की मांग की गयी तो मेरे भतीजों विनीत व आनंद ने कहा कि सभी पैसे का चेक ले लिया गया है। आप निश्चिंत रहें। पैसा आपके खाते में चला जायेगा। परिवार का होने के नाते मैन उनका भरोसा कर लिया और जमीन रजिस्ट्री कर दी। इसके बाद कई दिनों बाद भी जब मेरे खाते में पैसा नही आया तो मेरे द्वारा उनसे पूछताछ की गयी तो उनके द्वारा टालमटोल किया जाता रहा।काफी प्रयास के बाद भी इनके द्वारा पैसा नही दिया गया। पुलिस से भी शिकायत की गयी लेकिन कोई कार्रवाई नही हुई।

मामले में पीड़ित की शिकायत सुनते हुए न्यायालय अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम द्वारा पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिये गये। जिसके अनुपालन में पुलिस ने चारों आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी है।

Exit mobile version