Site icon Purvanchal – Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News

Ballia News: शारदीय नवरात्रि के सातवें दिन बांसडीह के देवरार गांव स्थित आदि शक्ति मंदिर में दिखी भक्तों की धूम

बांसडीह, बलिया। वैसे तो पश्चिम बंगाल में दुर्गा पूजा प्रसिद्ध माना जाता है। लेकिन पूरे देश के हर गांव,घर में पूजा पाठ होता है। शारदीय नवरात्रि के सातवें दिन भी मंदिरों में हर्षोल्लास के साथ भक्तों को देखा गया।लेकिन बाँसडीह तहसील अंतर्गत देवरार गांव में आदि शक्ति दुर्गा मंदिर परिसर में महिलाओं ने नाचते हुए खूब गीत गायन किया। इतना ही नहीं एक समाजसेवी बागेश शुक्ल ने महिलाओं को साड़ी वितरण कर उत्साह वर्धन किया।

पश्चिम बंगाल सहित उत्तर प्रदेश,बिहार में इन दिनों दुर्गा पूजा चल रहा है। पंडालों में मां दुर्गा का पट शाम से खुल जायेगा।वहीं बुधवार को सातवें दिन बाँसडीह तहसील क्षेत्र के देवरार गांव स्थित मंदिर परिसर में गजब का उत्साह दिखाई दिया। जहाँ सैकड़ों महिलाएं दुर्गा गीत गाते और नाचते नजर आईं। ऐसे में भक्तिमय माहौल हो गया ,और वहीं समाज सेवी उक्त गांव निवासी बागेश शुक्ल ने मौके पर महिलाओं को साड़ी वितरण किया। बागेश शुक्ल ने कहा कि मैं दिल्ली रहता हूँ।किंतु नवरात्रि के एक महीना पहले से मेरा दिल, दिमाग यहां आने लगता है। माँ दुर्गा के आशीर्वाद से आप लोगों के बीच आकर मैं धन्य हो जाता हूँ। उपस्थित महिलाओं से बागेश शुक्ल व अविनाश शुक्ल ने आशीर्वाद लिया।

Exit mobile version