Ballia News: सीयर ब्लाॅक प्रमुख आलोक कुमार सिंह के प्रयास से हो रहा प्राथमिक विद्यालयों का कायाकल्प
बेल्थरा रोड, बलिया। आज के समय में जहां अधिकांश प्राथमिक विद्यालयों में मूलभूत सुविधाओं की पर्याप्त उपलब्धता निश्चित नही है वहीं सीयर ब्लाक के मुजौना गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय तथा तुर्तीपार स्थित कंपोजिट विद्यालय प्राइवेट विद्यालयों को टक्कर देते नजर आ रहे हैं। सबसे पहले बात करते हैं मुजौना गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय की । इस विद्यालय में छात्र – छात्राओं के लिए आधुनिक शौचालय , आरओ प्लांट , पूरे विद्यालय का टाईलीकरण , विद्युतीकरण समेत दिव्यांगजन के लिए भी शौचालय है। विद्यालय के मुख्य द्वार पर ही सोलर लाइट लगी हुई है। इन सुविधाओं के बाबत विद्यालय की प्रधानाध्यापिका नेहा यादव ने बताया कि उक्त समस्त कार्य ब्लाक प्रमुख सीयर आलोक सिंह के सौजन्य से कराए गए हैं।
उन्होंने बताया कि यह विद्यालय प्राथमिक विद्यालयों के लिए निर्धारित सभी 19 मानकों पर खरा उतरने वाला जिले का दूसरा विद्यालय है। सभी विकास कार्यों के लिए उन्होंने ब्लाक प्रमुख आलोक कुमार सिंह का आभार व्यक्त किया।वहीं तुर्तीपार स्थित कंपोजिट विद्यालय को भी सभी सुविधाओं से युक्त करने का काम ब्लाक प्रमुख सिंह के द्वारा किया गया है।विद्यालय के प्रधानाध्यापक बताते हैं कि विद्यालय की बाउंड्री, नए भवन का निर्माण, शुद्ध पेय जल हेतु आर ओ प्लांट, टाईलीकरण, कीचन का निर्माण समेत कई महत्वपूर्ण कार्य ब्लाक प्रमुख आलोक सिंह के निर्देशन से कराए गए हैं।
ब्लाक प्रमुख आलोक कुमार सिंह ने बताया कि दोनों विद्यालय में छात्र हित में सुविधाओं का विस्तार सरकार की महत्वाकांक्षी योजना कायाकाल्प के अंतर्गत क्षेत्र पंचायत तथा ग्रामपंचायत की निधि से किया गया है। उन्होंने बताया कि विकास कार्य उनकी प्राथमिकता हैं। आने वाले समय में और भी विद्यालयों में सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा।