बांसडीह, बलिया। बांसडीह नगर पंचायत में हर घर नल योजना के अन्तर्गत हो रहे कार्य के कारण बांसडीह चौराहे सप्तऋषि द्वार से इंडियन बैंक होते हुये बड़ी बजार जाने वाली सड़क पूरी तरह से क्षतिग्रस्त होने के कारण विगत कई दिनों से आवागमन पूरी तरह से बंद हो जाने आक्रोशित स्थानीय लोग उसी खुदी सड़क पर धरना पर बैठ गये। भाजपा बांसडीह मंडल के अध्यक्ष प्रतुल कुमार ओझा की अध्यक्षता में आयोजित धरने में विभिन्न राजनीतिक सामाजिक दलों के लोगो ने भी अपना समर्थन दिया।
धरना की सूचना पाकर नायब तहसीलदार सुधांशु श्रीवास्तव पहुंचे और धरना स्थल पर स्थानीय लोगो की समस्याओं से अवगत हुये और वहा उत्पन्न समस्याओं को देखा भी उन्होंने भरोसा दिलाया की वह इस संबध में आला अधिकारियों को अवगत कराएंगे और समस्या का समाधान तत्काल कराएंगे। भाजपा बांसडीह मंडल अध्यक्ष प्रतुल कुमार ओझा ने बताया की हर घर नल योजना के तहत हो रहे कार्य पूरी तरह से सरकार की छवि को धूमिल करने वाला है जिसे किसी कीमत पर बर्दाश्त नही किया जायेगा।
आयोजित धरने में विभिन्न राजनीतिक सामाजिक दलों के लोगो ने भी पहुंचकर अपना समर्थन दिया।आयोजित धरने को राकेश मिश्रा,अभिजीत तिवारी सत्यम, मूनजी गोंड,गोपालजी गुप्ता,अवनीश पांडेय,दुर्गेश मिश्रा,चंदन गुप्ता,अनिल गोड,सुमित रावत,मुखिया पांडे,राजेश प्रजापति,राजेश पांडेय,चंद्रबली वर्मा,विश्वनाथ पटेल सहित आदि लोग उपस्थित रहे।