उत्तर प्रदेशबलियाबांसडीह

Ballia News: रोहित पांडे हत्या मामले का मुख्य अभियुक्त रोहित उर्फ राइडर गिरफ्तार, हथियार बरामद

बांसडीह, बलिया। कोतवाली के सामने बीते 19 जुलाई को कस्बे निवासी युवक रोहित पांडे की नृशंस हत्या के मुख्य अभियुक्त रोहित उर्फ राइडर व शेखर यादव को पुलिस ने आठ घंटे की रिमांड पर लेकर आला कत्ल चापड़ व एक राड बरामद किया है। 

20 जुलाई को सुबह साढ़े नौ बजे के लगभग सुबह कोतवाली के सामने हुई हत्या से जहां एक तरफ सनसनी फैल गई थी।वहीं मौके से वारदात को अंजाम देकर बदमाश फरार हो गए थे।मृतक रोहित पाण्डेय के चचेरे भाई राजेश पाण्डेय की तहरीर पर रहित यादव राइडर सहित 6 लोगों पर मुकदमा सम्बंधित थाना में दर्ज हुआ।

ऐसे में 23 जुलाई को एक तरफ मुख्य आरोपी रहित यादव राइडर और शेखर यादव के घर बुलडोजर पहुँचा तो दूसरी तरफ उक्त दोनों आरोपित कोर्ट में समर्पण कर दिये। शुक्रवार 2 अगस्त को पुलिस ने रिमांड लेते हुए रोहित यादव राइडर के पास से आला कत्ल बरामद कर लिया।

बताते चलें कि बाँसडीह थाना क्षेत्र के दरांव गांव निवासी रोहित राइडर व अन्य पांच के खिलाफ हत्या व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। प्रभारी कोतवाली रंजीत विश्वकर्मा ने बताया कि हत्यारोपी रोहित उर्फ राइडर व शेखर यादव को जिला कारागार से आठ घंटे की पुलिस रिमांड पर लेकर रोहित पांडे की हत्या के संबंध में पूछताछ की गयी।

जहां रोहित (राइडर) की निशानदेही पर क्षेत्र के दरांव के पास वाली नहर की झाड़ियों से हत्या में प्रयुक्त आलाकत्ल दांव व अभियुक्त शेखर यादव की निशानदेही पर दरांव कोल्डस्टोरेज के पास से एक अदद राड बरामद किया गया है। जिसे वारदात में प्रयोग किया गया था। पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को तय समय सीमा में ही वापस जिला कारागार में निरुद्ध करवा दिया। इस दौरान काफी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *