Ballia News: कैबिनेट मंत्र ओमप्रकाश राजभर के जिला प्रतिनिधि बने रुद्र प्रताप सिंह, समर्थकों में खुशी की लहर
रसड़ा(बलिया)। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रदेश कोषाध्यक्ष रुद्र प्रताप सिंह कैबिनेट मंत्री पंचायती राज विभाग एवम अल्पसंख्य विभाग के मंत्री का जिला प्रतिनिधि नियुक्त होने से उनके समर्थको में खुशी की लहर दौड़ गई। समर्थको ने एक दूसरे को मिष्ठान खिला कर खुशी का इजहार कर दिया।
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवम कैबिनेटमंत्री पंचायती राज्य विभाग वि अल्पसंख्यक मंत्रालय के मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने जनपद का अपना प्रतिनिधि रुद्र प्रताप सिंह को नियुक्त किया है। उनके मनोनयन पर पार्टी नेता शिवेन्द्र बहादुर सिंह ने आभार जताते हुए कहा कि रुद्र प्रताप सिंह मंत्री जी कार्यों को सही दिशा में ले जाने का कार्य करेंगे।