Ballia News: एसडीएम ने किया सीएचसी रसड़ा का औचक निरीक्षण,अधिकांश स्वास्थकर्मी अनुपस्थित, रिपोर्ट शासन को प्रेषित
रसड़ा(बलिया)। उप जिलाधिकारी संजय कुमार कुशवाहा ने बुधवार की सुबह साढ़े आठ बजे ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रसड़ा का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधीक्षक एवम चिकित्सक से लेकर अधिकांश स्वास्थ कर्मी अनुपस्थित पाए गए। उपजिलाधिकारी ने इसकी रिपोर्ट शासन को भेज दिया। इस कार्रवाई से स्वास्थ्य कर्मियों में हड़कंप मच गया। निरीक्षण के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज एवं चिकित्सा हेतु आने वाले व्यक्तियों के पंजीकरण का कार्य भी आरंभ नहीं हुआ था। जबकि अस्पताल में मरीज पहुंच चुके थे।
निरीक्षण के दौरान नियमित चिकित्सकों में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी बबन प्रसाद यादव, सरोज सिंह, रूबी एस एन, डॉक्टर बी एस कुशवाहा एनाथिष्ट अनुपस्थित पाए गए। संविदा चिकित्सा स्टाफ में संतोष पटेल, मिथिलेश त्रिपाठी, सपना सिंह, मीना सिंह, विपिन सिंह, शिवजी गुप्ता, यशवंत कुमार, सूर्य प्रकाश मौर्य, विनय कुमार दुबे, बृजेश कुमार, अभिमान मेहता, अशोक कुमार मौर्य, चंद्रभूषण चौबे, अरुण कुमार, रिंकी यादव, किरण यादव, सुनीता यादव, रविंद्र नाथ वर्मा, अनीता यादव, रणविजय राम, मिथिलेश गिरी, डॉक्टर धर्मवीर सिंह, प्रेम सागर अनुपस्थित पाए गए।
उपजिलाधिकारी संजय कुमार कुशवाहा ने बताया कि सभी अनुपस्थित चिकित्सको की रिपोर्ट शासन को भेज दी गई है। शासन के निर्देश पर कभी भी किसी भी निरीक्षण किया जाता रहेगा।