Ballia News: बांसडीह में सरकारी बस अड्डा बनाने के लिए युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव अभिजीत तिवारी ने विधायक केतकी सिंह को सौंपा पत्रक
बांसडीह, बलिया। युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव अभिजीत तिवारी सत्यम के नेतृत्व में बाँसडीह की विधायक केतकी सिंह जी को बाँसडीह में सरकारी बस अड्डा बनाने के लिए एक पत्रक सौंपा गया। पत्रक देते हुए अभिजीत तिवारी सत्यम ने कहा कि बाँसडीह क्षेत्र का एक अलग स्थान रहा है। आजादी की लड़ाई से लेकर वर्तमान की राजनीतिक, सामाजिक क्षेत्रों में बाँसडीह ने प्रदेश तथा देश के स्तर पर एक अलग पहचान कायम है।
लेकिन दुर्भाग्य है कि परिवहन के क्षेत्रों में बाँसडीह के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। जबकि बाँसडीह बलिया की पुरानी तहसील है।और कई क्षेत्रों का केंद्र बिंदु है। यहां से मऊ, आजमगढ़, देवरिया,गोरखपुर, बनारस,लखनऊ आदि जनपदों सहित विहार राज्य के कई समीपवर्ती जिलों तक जाने हेतु कम दूरी व सुगम वाले मार्ग है ।जिसपर परिवहन विभाग की बस चलाए जाने से परिवहन विभाग का फायदे होगा। अभिजीत तिवारी सत्यम ने कहा कि जल्द से जल्द अगर हमारी मांगे पूरी नही हुई तो हम अभी गांधीवादी तरिके से आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।
विधायक केतकी सिंह ने कहा कि आपकी मांग जांयज है। बहुत जल्द आपकी मांगो को पूरा किया जाएगा ।ये जनहित का मुद्दा है पूरा जरूर किया जाएगा। इस मौके पर कांग्रेस बाँसडीह ब्लाक अध्यक्ष विजेंदर पाण्डेय जी,दिग्विजय सिंह, सभासद संदीप सिंह,सभासद दीवान जी,सभासद मिथलेश तिवारी,सभासद नसीरुद्दीन अंसारी, सभासद अनिल गोंड,बेरुआरबारी ब्लाक अध्यक्ष वीर बहादुर सिंह इत्यादि लोग रहे ।