Site icon Purvanchal – Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News

Ballia News: स्कूल के लिये निकली युवती 15 दिनों से नही पहुँची घर, माँ की तहरीर पर युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज

बांसडीह। स्कूल में एडमिशन कराने के लिये निकली एक युवती 15 दिनों से घर नही पहुँची तो युवती की माँ ने पुलिस से गुहार लगाई।कोतवाली पुलिस ने माँ की तहरीर पर एक युवक के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी।प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के गोड़धप्पा में 15 दिनों से लापता किशोरी की मां रानी देवी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनकी पुत्री अंजली बीते 23 जुलाई को घर से बांसडीह इंटर कालेज में एडमिशन कराने की बात कहकर निकली थी। इसके बाद वह घर नही लौटी। इसे लेकर काफी खोजबीन के बाद यह बात सामने आई कि उसे युवक मनु चौहान निवासी अज्ञात अपने साथ बहला फुसलाकर भगा ले गया है। उनके संबंध में अन्य कोई जानकारी नही मिल पाई है। महिला ने पुलिस को उक्त युवक का मोबाइल नंबर भी उपलब्ध कराया है। मामले में किशोरी की मां की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित युवक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाल संजय सिंह ने बताया कि अभियोग पंजीकृत कर अपहृता को बरामद करने के प्रयास किये जा रहें हैं।

Exit mobile version