Site icon Purvanchal – Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News

Ballia News: सीयर के मोलनापुर से रामपुर चंदेला तक बन रही सड़क की बिखरने लगी हैं गिट्टियां, ग्रामीणों में रोष

बेल्थरा रोड, बलिया। क्षेत्र पंचायत सीयर के ग्राम मोलनापुर से रामपुर चंदेला तक गुणवत्ता विहीन बनाई जा रही पीच सड़क की गिट्टिया निर्माण के दौरान ही बिखरने लगी है। जिससे ग्रामीणों में क्षोभ एवं रोष व्याप्त है। इससे जहाँ एक तरफ सरकार ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों की सड़कों की दशा को सुधारने व क्षेत्र के विकास के लिए लाखो रुपये खर्च कर रही है। वही ठीकेदार गुणवत्ता विहीन कार्य कराकर सम्बंधित अधिकारियों की मिली भगत से सरकारी धन का बंदरबाट करने में लिप्त है।

इसका प्रमाण क्षेत्र के मोलनापुर से पोल्ट्री फार्म रामपुर चंदेला में देखा जा सकता है। लगभग दो किलोमीटर ठीकेदार द्वारा नई सड़क का पीच कार्य कराया जा रहा है। जिससे सम्बंधित ठीकेदार द्वारा बिना सोलिंग कार्य के गढ्ढा युक्त गुणवत्ता विहीन सड़क बनाये जाने से रामपुर चंदेला गांव के प्रधान व ग्रामीणों ने ठीकेदार द्वारा गुणवत्ता विहीन सड़क बनाये जाने पर निर्माण कार्य रोकने के साथ जिलाधिकारी से इसकी जांच कर आवश्यक करवाई करने की मांग किया है।

Exit mobile version