Site icon Purvanchal – Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News

Ballia News: बांसडीह में विभिन्न कमेटियों के द्वारा धूम धाम से निकाली गयी ऐतिहासिक महाबिरी झण्डा जुलूस व वीर हनुमान जी की शोभायात्रा

बांसडीह, बलिया। रक्षाबंधन के दिन बाँसडीह नगर पंचायत में विभिन्न कमेटियों के तत्वाधान में सोमवार को ऐतिहासिक महाबिरी झण्डा जुलूस व वीर हनुमान जी की शोभायात्रा बड़े ही धूम धाम से निकाला गया।शोभायात्रा मे एक से बढ़कर एक झांकिया,लोकनृत्य,हुरका, पखाऊज, डीजे की धुन पर युवाओं की टोली के साथ विभिन्न अखाड़े व उनके अखाड़ेदारो द्वारा हैरतअंगेज कारनामे लोगो के आकर्षण के केंद्र बने रहे।

शोभायात्रा में शामिल युवकों के जय श्री राम के जयघोष से पूरा नगर क्षेत्र गुंजायमान हो गया।इसके पूर्व वैदिक मंत्रोचार के बीच विद्वान पुरोहित सत्येंद्र पाण्डेय द्वारा यजमान कमल पटेल के साथ भगवान हनुमान जी एवम धवज का पूजन कराया गया। कस्बे के पश्चिम टोला कठबंधवा अखाड़ा,वार्ड न 10 स्थित पकड़ी आखाड़ा से नवयुवक महाबीरी झण्डा पूजन समिति,बड़ी बाजार के बीबीसी परिवार द्वारा भगवान हनुमान जी की भव्य शोभायात्रा निकाली गई।

शोभायात्रा मे विभिन्न देवी देवताओं के प्रतिरूप बने बालक लोगो के आकर्षण का केंद्र बने रहे।शोभायात्रा अपराहन तीन बजे से कस्बे के पश्चिम टोला से निकल कर बड़ी बाजार,पुलिस चौकी,स्टेट बैंक रोड,कोतवाली होते हुए बांसडीह चौराहे से होते होते निकली जो कस्बे के विभिन्न स्थानों से होते निकाली गई। शोभायात्रा में कमेटी के खिलाड़ियों द्वारा उत्कृष्ट कला के माध्यम से नगर के प्रमुख चौक चौराहों पर अद्भुत कारनामे भी दिखाएं गए।

वही सुरक्षा की दृष्टि से सीओ प्रभात कुमार,प्रभारी निरीक्षक संजय सिंह सहित पूरी पुलिस फोर्स के साथ झण्डा जुलूस शोभायात्रा को सकुशल संपन्न कराने में लगे रहे।शोभायात्रा में प्रमुख रूप से चेयरमैन सुनील कुमार सिंह,प्रतुल ओझा,राकेश मिश्रा,गोपाल जी गुप्ता,मुन जी गोंड,अमित गुप्ता सहित नगर की के गणमान्य लोगो शामिल रहे।नगर के प्रमुख मिठाई व्यवसाई मोहन जी मद्धेशिया व विजय कुमार मद्धेशिया द्वारा बड़ी बाजार में भगवान हनुमान जी की शोभायात्रा में श्रद्धालुओं के लिए जलपान की बृहद व्यवस्था की गई थी जिसे श्रद्धालु व राहगीरों ने जमकर लुत्फ उठाया।

Exit mobile version