Site icon Purvanchal – Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News

Ballia News: आरजी कर मेडिकल कालेज में महिला डाॅक्टर से दुष्कर्म के विरोध में मंदा स्थित नर्सिंग स्कूल ने जुलूस निकालकर किया प्रदर्शन

बलिया। क्षेत्र के मंदा स्थित स्कूल ऑफ़ नर्सिंग श्री सहदेव पौधरिया अंबेडकर सेवा संस्थान के जी एन एम एवं एएनएम के छात्राओं ने कोलकाता में आरजी कर मेडिकल कालेज में जूनियर महिला डाक्टर से दुष्कर्म एवम हत्या के विरोध में नगर में जुलूस निकालकर प्रदर्शन कर महिला डाक्टर को न्याय दिए जाने की मांग की। छात्राओ का जुलूस विद्यालय प्रांगण से प्रारंभ होकर भगत सिंह तिराहा, मुंसफी तिराहा, आजाद चौराहा, प्यारेलाल चौराहा होते हुए पुन: विद्यालय पहुंचकर समाप्त हो गया।

प्रदर्शन के दौरान छात्राओ ने कोलकाता की महिला डाक्टर के न्याय से संबंधित विभिन्न स्लोगन लिखी तख्तियां ली हुई थी। छात्राएं नारेबाजी कर आरोपी को कड़ी कार्यवाही के साथ साथ सरकार से चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े लोगों को सुरक्षा दिए जाने आदि की मांग कर रही थीं। प्रदर्शन का नेतृत्व प्रबंधक डा. अनुराग गर्ग उर्फ संतोष कुमार, प्राचार्य संजय कुमार, भूपेंद्र सिंह, पर्वत सिंह मेहता, रीना यादव, अंशु कुशवाहा, नेहा, मधुवाला, प्रमोद कुमार, निधि मौर्या, आंचल शर्मा आदि कर रही थीं।

Exit mobile version