Ballia News: उभांव में तीन अज्ञात नकाबपोश बदमाशों ने तमंचे के बल पर की 1.5 लाख रुपये की लूट, मुकदमा दर्ज
बेल्थरा रोड, बलिया। उभांव थाना क्षेत्र के भीटा भुवारी नहर के समीप गुरुवार की शाम सीएसपी संचालक से तीन अज्ञात नकाबपोश बदमाशों ने तमंचे के बल पर 152000 रुपये की लूट करके मौके से फरार हो गये। घटना की खबर मिलते ही उभांव पुलिस मौके पर पहुँचकर घटना की जानकारी ली। लूट की घटना की सूचना पर एसपी बलिया भी घटना स्थल पर पहुँच गए। सीएसपी संचालक विजय प्रताप यादव की तहरीर पर तीन अज्ञात बदमाशों के खिलाफ उभांव पुलिस ने लूट का मुकदमा दर्ज किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार चकमहमुद निवासी विजय प्रताप यादव पुत्र श्रीनाथ यादव हल्दीरामपुर चट्टी पर सीएसपी चलाता है।
गुरुवार की शाम को अपना सीएसपी बन्द करके पिट्ठू बैग में एक लाख बावन हजार रुपया रखकर बाइक से घर आ रहा था। अभी भीटा भुवारी नहर के पास पहुँचा था कि बाइक सवार तीन अज्ञात बदमाशों ने कनपटी पर तमंचा सटाकर रुपये से भरा बैग छीनकर भाग निकले । सीएसपी संचालक विजय प्रताप यादव ने इसकी जानकारी 112 नम्बर पर और उभांव पुलिस को दी । घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँचकर कर घटना की छानबीन जुट गई। वही थोड़े देर बाद एसपी भी घटना स्थल पर पहुँच गए।