Ballia News: अखिल भारतीय साहू समाज के वरिष्ठ संरक्षक स्व0 सुरेश प्रसाद साहू की स्मृति में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन
बेल्थरा रोड, बलिया। अखिल भारतीय साहू समाज (All India Sahu Samaj) के वरिष्ठ संरक्षक स्व. सुरेश प्रसाद साहू के निधन के बाद शनिवार की शाम एक शोक सभा एवं श्रद्धांजलि सभा का आयोजन संगिनी मैरिज हॉल में किया गया। वक्ताओं ने स्वर्गीय साहू की जीवनी की चर्चा करते हुए कहा कि वे बचपन से ही संघर्षशील रहे है। उनका जन्म 14 नवंबर 1950 में तथा 6 अगस्त 2024 को देहावशान हो गया।
यह भी पढ़ें: Ballia News: उभाँव पुलिस ने चोरी के चार वाहन बैट्री एवं एक पानी वाले मोटर के साथ तीन चोरों को किया गिरफ्तार
1967 में वे हावड़ा रेलवे स्टेशन पर वेंडर के रूप में काम करके अपने को इस प्रकार विकसित किया कि आज के समय में अपनी निजी ब्रेकरी की फैक्ट्री पर जहां 400 लोगों को रोजी रोटी से जोड़ने का काम किया है, वही उसके अलावा फूड प्लाजा, कैफे, वेटिंग राउंड एवं 100 दुकानों का निर्माण कर लोगों को रोजगार देने का काम किया है। जिनके कारण हजारों की संख्या में लोगो का जीविकोपार्जन होता है।
यह भी पढ़ें: Ballia News: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर न्यू सेंट्रल पब्लिक एकेडमी में क्षेत्राधिकारी रसड़ा ने किया झंडारोहण
सामाजिक जीवन में रेल की व्यवस्थाओं के प्रति व सुविधाओं के प्रति काफी सचेत व सक्रिय रहा करते थे । सबसे महत्वपूर्ण तो यह है कि उनके पांच बेटे लालजी गुप्ता, हरेंद्र प्रसाद गुप्ता, छोटे लाल गुप्ता, अक्षय लाल गुप्ता, संदीप गुप्ता संग सरोज गुप्ता नामक बेटी के साथ भरा पूरा परिवार है। आज उनका परिवार 27 की संख्या में एक छत के नीचे एक साथ अपना भोजन करता है । उनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि और एकता की मजबूती उन्हें आगे बढ़ाने में मददगार साबित हुई।
यह भी पढ़ें: Ballia News: सीयर ब्लाॅक प्रमुख आलोक कुमार सिंह के प्रयास से हो रहा प्राथमिक विद्यालयों का कायाकल्प
इस मौके पर नगर पंचायत बेल्थरा रोड की महिला अध्यक्षा रेनू गुप्ता, पूर्व चेयरमैन तथा सभासद दिनेश कुमार गुप्ता, बैजनाथ प्रसाद साहू, ओम प्रकाश गुप्ता, अच्छय लाल गुप्ता, शिवजी, विनोद पटेल, बिजेंद्र गुप्ता, गणेश गुप्ता, दिलीप कुशवाहा, उमेश गुप्ता, राम मनोहर गांधी, रमाशंकर गुप्ता, ज्ञान चंद्र गुप्ता, शशिकांत गुप्ता, कृष्णकांत मिंटू, रत्नेश गुप्ता, प्रदीप कुमार, अरविंद गुप्ता, अखिलेश गुप्ता, बबलू गुप्ता, धर्मनाथ गुप्ता, अनिल कुमार गुप्ता, विनय, वीरेंद्र कुमार गुप्ता, उपेंद्र गुप्ता मिंटू, निर्भय नारायण सिंह गांधी जी प्रधान पूरा पटोई शोक सभा में शामिल रहे।