Site icon Purvanchal – Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News

Ballia News: उभांव पुलिस ने हत्या के मुकदमे में नामजद महिला सहित तीन लोगों को किया गिरफ्तार

बेल्थरा रोड, बलिया। पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार झा तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी रसडा मोहम्मद फहीम कुरैशी के कुशल निर्देशन में उभांव थाने की पुलिस ने हत्या के एक मुकदमे में नामजद एक महिला सहित तीन लोग गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय को रवाना किया ।

पुलिस की माने तो उभांव थाना प्रभारी निरीक्षक विपिन सिंह द्वारा पुलिस टीम द्वारा चेकिंग संदिग्ध वाहन, सन्दिध व्यक्ति, तलाश वांछित वारण्टी करते हुए मुखबिर खास की सचूना पर म0ुअ0स0ं 280/2024 धारा 109,115(2)/352/117(2) बढोत्तरी धारा 103(1) BNS से सम्बन्धित दो नफर वांछित अभियुक्त मन्टू पुत्र राजू ,राजू पुत्र स्वा० जई निवासीगण ग्राम सोनबरसा थाना उभांव जनपद बलिया को रविवार की शाम करीब 7.20 बजे ग्राम अवांया पुलिया से गिरफ्तार किया गया। तथा सोमवार को इस मामले में सम्बंधित अभियुक्त इंद्रावती देवी पत्नी राजू को ग्राम सोनबरसा मुखबीर खास की सूचना पर समय करीब प्रात: 7:15 मिनट पर फरसाटार तिराहे पर गिरफ्तार किया गया।

मकुदमा उपरोक्त में अन्य विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तगण को मा0 न्यायालय चालान किया गया। गिरफ्तारी करने वाली टीम में उभांव थाना प्रभारी निरीक्षक बिपिन सिंह, उपनिरीक्षक रामअनुज शुक्ला, हेड कांस्टेबल राजेश कुमार सोनकर, कांस्टेबल रजिनेश कुमार, पूजा प्रजापति इत्यादि शामिल रहे।

Exit mobile version