उत्तर प्रदेशबलियाबेल्थरा रोड

Ballia News: उभाँव पुलिस ने चोरी के चार वाहन बैट्री एवं एक पानी वाले मोटर के साथ तीन चोरों को किया गिरफ्तार

बेल्थरा रोड (बलिया) । पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार झा के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी रसड़ा फहीम कुरैशी के कुशल नेतृत्व में उभाँव थाने की पुलिस ने चोरी के 4 अदद वाहन बैट्री एवं चोरी का एक अदद पानी वाला मोटर के साथ तीन चोरों को गिरफ्तार करने का दावा किया है।


उभांव पुलिस के अनुसार थाने के उप निरीक्षक पंकज कुमार मय टीम द्वारा चेकिंग सन्दिग्ध वाहन/ सन्दिग्ध व्यक्ति, तलाश वांछित वारण्टी करते हुए तुर्तीपार में मौजूद थे कि मुखबीर की सूचना पर उभांव थाने की मु0अ0स0 85/2024 धारा 379,506 भादवि से सम्बन्धित 03 नफर अभियुक्त प्रवीण सिंह उर्फ करन उर्फ पुजारी पुत्र दरोगा सिंह सा0 अवाया, तेजनरायण यादव उर्फ तेजा पुत्र स्व0 गोरख यादव सा0 अवायां एवं बबलू कुमार पुत्र सुरेश राम निवासी ग्राम चौकिया को घाघरा नदी पुल से शुक्रवार को दिन के 11.45 बजे गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से चोरी का एक अदद पानी वाला मोटर व 04 अदद वाहन की बैट्री बरामद हुआ। चोरी का माल बरामदगी के आधार पर दर्ज चोरी के मुकदमे में धारा 411 भादवि की बढोत्तरी करते हुए अभियुक्तगण को साक्षण न्यायालय को रवाना किया गया।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक पंकज सिंह, उप निरीक्षक सुभाष चन्द्र यादव,

  1. प्रशि0 उप निरिक्षक नीरज यादव, का0 मनीष जायसवाल एवं का0 संजय यादव शामिल रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *