Ballia News: हुसैनाबाद के निजी विद्यालय में अराजक तत्वों ने लगाई आग, लाखों का सामान जलकर खाक
बांसडीह, बलिया। थाना कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत हुसेनाबाद गांव से चौंकाने मामला सामने आया है। जहाँ निजी विद्यालय के कार्यालय सहित कम्प्यूटर लैब में पुरानी रंजिश को लेकर अराजक तत्वों ने आग लगा दी। पुलिस ने विद्यालय के प्रबंधक की तहरीर पर गांव के दो युवकों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार हुसेनाबाद गांव के भानु प्रताप सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनके द्वारा अपने गांव में ही मदर इंडिया प्राथमिक बालिका विद्यालय के नाम से स्कूल संचालित किया जाता है। आरोप लगाते हुए कहा कि उनके गांव के युवक मोहित दुबे ,गोलू दुबे व दो अन्य अज्ञात द्वारा विद्यालय में प्रवेश कर कार्यालय, कम्प्यूटर लैब में आग लगा दी गई। जिससे विद्यालय के कम्प्यूटर, इनवर्टर, अभिलेख, टीवी, फर्नीचर , फोटो स्टेट मशीन, पंखा और 38 हजार सात सौ रुपये नगद भी जल कर नष्ट हो गया।
पीड़ित ने बताया कि उनके बड़े भाई रोजाना वहीं सोते हैं। लेकिन उस दिन बिजली खराब होने के कारण वहां नही सोये थे। लिहाजा इस घटना में सोये हुए व्यक्ति को जिंदा जलाकर मारने का भी प्रयास किया गया है। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घर आकर इसकी जानकारी दी। जिसके बाद वहां जाकर किसी तरह ग्रामीणों के सहयोग से आग को बुझाया गया। आगलगी में विद्यालय का काफी नुकसान हुआ है।
मुकदमा दर्ज कर की जा रही कार्रवाई: प्रभारी कोतवाली, बाँसडीह
इस संबंध में प्रभारी कोतवाली रंजीत विश्वकर्मा ने बताया की पीड़ित की शिकायत पर नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है।आगे की कार्रवाई करते हुए आरोपितों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहें हैं।