Site icon Purvanchal – Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News

Ballia News: ग्राम नरला में विद्युत ट्रांसफार्मर जलने से ग्रामीण परेशान, नही सुन रहे प्रशासनिक अधिकारी

बेल्थरा रोड, बलिया। प्रशासनिक मंशा चाहे जो भी हो, मातहद अधिकारी विना डर भय के मनमानी करने पर अमादा है। मामला विद्युत विभाग से जुड़ा है, जहां 15 दिनों से 63 केवीए का विद्युत ट्रांसफार्मर ग्राम नरला में जला हुआ है। खेती गृहस्ती का कार्य प्रभावित होने के साथ ग्रामीण परेशान हो चुके है। ग्राम के आशीष तिवारी ने आन लाइन शिकायत भी दर्ज करा दिया है।

इसके साथ ही मालदह विद्युत उप केन्द्र के जेई से भी व्यक्तिगत संपर्क कर दूसरा ट्रांसफार्मर लगवाने का अनुरोध कर चुके हैं। लेकिन संबंधित जेई की कोई रुचि दिखाई नही पड़ रही है। ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता का ध्यान आकृष्ट कर जेई की इस मनमानी पूर्ण रवैया पर विभागीय कार्यवाही करते हुए अविलम्ब दूसरा 63 केवीए का विद्युत ट्रांसफार्मर लगवाने की मांग की है।

Exit mobile version