उत्तर प्रदेशबलियाबांसडीह

Ballia News: सहतवार में ग्रामीणों ने लगाया सरकार द्वारा दिए जा बाढ़ पीड़ितों के राशन को बेचने का आरोप, हुआ जमकर हंगामा

बलिया। बांसडीह तहसील अंतर्गत सहतवार थाना क्षेत्र से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां शनिवार की देर रात्रि सरकार द्वारा दिए जा बाढ़ पीड़ितों का राशन को बेचने का ग्रामीणों ने आरोप लगाया है। ऐसे में वहां मौजूद ग्रामीणों को भनक लगी तो लोगों ने जमकर हंगामा किया। बताया जा रहा है कि मौके पर पहुंची सहतवार पुलिस ने लोगों पर हल्का बल भी प्रयोग किया।ताकि शांति व्यवस्था भंग न होने पाए।बता दें कि बलिया में नदियां उफान पर हैं। एक तरफ गंगा नदी लगातार बढ़ाव पर है तो सरयू नदी का जलस्तर कम है।लेकिन दोनों नदियां। खतरा बिंदु के ऊपर चल रही हैं।

सरयू नदी का पानी गांवों में प्रवेश कर चुका है। जितने गांव घिरे हैं ,वहां बाढ़ पीड़ितों में राशन भी शासन ने भेजा है। जानकारी के अनुसार शनिवार की देर शाम को इलाका के लोग तब दंग रह गए जब तीन गाड़ी राशन ब्लैक करने की सूचना मिली।वहीं आनन – फानन में इलाकाई लोग चाँदपुर डाकबंगले पर पहुंच गए। और राशन को पकड़ते हुए हंगामा खड़ा कर दिया।हालांकि सूचना मिलते ही सहतवार पुलिस मौके पर पहुंच गई।ग्रामीणों का आरोप है कि बाढ़ पीड़ितों को मिलने वाला राशन को रात के अंधेरे में गाड़ी व नाव के सहारे ले जाया जा रहा था।जिसमे दो गाड़िया राशन ले जाने में कामयाब हो गई। वही तीसरी गाड़ी को ग्रामीगो ने पकड़ लिया।

ग्रामीण संजय बिंद,गणेश बिंद, प्रेमचंद कुमार आदि का आरोप है की इसमें संलिप्त लेखपाल संदीप सिंह भी मौके पर मौजूद थे। ग्रामीगो द्वारा गाड़ी पकड़े जाने पर लेखपाल मौके से फरार हो गए ।ग्रामीणों ने कहा कि सरकार बाढ़ पीड़ितों को लेकर तमाम तरह की योजनाएं और सुविधाएं बाढ़ पीड़ितों को दे रही है।जबकि मातहत बेचने के लिये कालाबजारी कर रहे हैं।लेकिन कहीं न कहीं कुछ ऐसे सरकारी सरकारी लोग हैं, जो इन महत्वपूर्ण योजनाओं को मिट्टी में मिलाकर सरकार के छवि को बदनाम कर रहे हैं।

रविवार की दोपहर तक ग्रामीणों का जमावड़ा चाँदपुर डाकबंगले पर बना रहा।मौके पर पहुँची सहतवार पुलिस ने ग्रामीणों को समझाने बुझाने का प्रयास किया।लेकिन प्रयास विफल रहा।सूचना मिलते ही बिधायक प्रतिनिधि विश्राम सिंह भी पहुँचे जो ग्रामीणों को समझाने बुझाने के प्रयास में लगे हुए हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *