बेल्थरा रोड, बलिया। उभांव थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सोनाडीह में मिनी सहनी (30) पत्नी चन्दन साहनी की शुक्रवार की सायं काल 8 बजे संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों का कहना है मृतका कुछ अलग विचार की थी जो बराबर घर में विवाद कर झगड़ा करती रहती थी। घटना से पूर्व भोजन बनाने को लेकर कहा सुनी हुई और उसने अपने कमरे में फंदा लगाकर अपने जीवन की जीवन लीला ही समाप्त कर लिया। दूसरी तरफ मृतका मिनी सहनी के मायके वालों का आरोप है कि उसका गला घोट कर उसके परिजनों ने जान बूझ कर मार डाला है।
सूचना पाकर उभांव थाने के प्रभारी निरीक्षक विपिन सिंह ने घटना स्थल का निरीक्षण किया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु बलिया भेज दिया। उन्होंने बताया पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद दोनो पक्षों की बात सुनकर विधिक प्रक्रिया अपनाई जाएगी।