Site icon Purvanchal – Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News

Ballia News: बांसडीह में निर्माणाधीन नाले से निकले सरिया से उलझकर युवक गंभीर रूप से घायल, वाराणसी रेफर

बांसडीह, बलिया। कस्बे में नगर पंचायत द्वारा निर्माणाधीन नाले में निकले सरिया से उलझ कर शनिवार देर शाम एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोग तत्काल उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ केंद्र बांसडीह पहुंचे जहां चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति देखते हुए बेहतर उपचार हेतु वाराणसी रेफर कर दिया। कस्बे के बड़ी बाजार में नगर पंचायत द्वारा नाला का निर्माण कराया जा रहा है। नाला निर्माण में ठेकेदार द्वारा भारी लापरवाही से नाली के निर्माण के बाद निकले हुए सरिया को उसी तरह से छोड़ दिया जा रहा है।

कस्बे के वार्ड नं 10 निवासी दिव्यांग राजू पटवा बड़ी बाजार में गुमटी में मनिहारी की दुकान है। बीते कई दिनों से नाला निर्माण होने कारण गुमटी हटा दी गयी थी। जिस कारण वह रविवार शाम निर्माण पूरा होने के बाद अपना गुमटी लगाने की लिए जगह देख रहा था। इसी बीच वह नाले से निकले सरिया में उलझ कर गिर पड़ा। जिससे नाले में निकला सरिया उसके सीने में धंस गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

इस संबंध में नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारी संदीप सिंह ने बताया कि घायल व्यक्ति स्वस्थ है उसका इलाज वाराणसी में हो रहा है। जनहित में जल निकासी के लिए नाला का निर्माण कराया जा रहा है। नाला के निर्माण के बाद जो बाहर की तरफ सरिया निकली है उसको तत्काल जनहित की सुरक्षा की दृष्टि से हटाने या उसको मोड़ दिए जाने दे निर्देश संबंधित ठेकेदार को दिया गया है।लापरवाही किस स्तर पर हुई है जांच की जा रही है।

Exit mobile version