Site icon Purvanchal – Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News

Chandauli News: सदर कोतवाली परिसर में अधिवक्ता से मारपीट मामले की सीओ राजेश राय करेंगे जांच

चंदौली। सदर कोतवाली परिसर में अधिवक्ता अमित कुमार को दरोगा सूरज सिंह ने मारपीट के आरोप वाले मामले की जांच शुरू हो गई हैं। मामले का संज्ञान लेकर एसपी आदित्य लांग्हे ने सदर सीओ राजेश राय को प्रकरण की जांच करने की जिम्मेदारी दी हैं। सीओ के द्वारा दोनों पक्षों का बयान दर्ज करने के साथ ही कोतवाली परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जाएगी, ताकि मामले की निष्पक्षता से जांच हो सके।

सदर कोतवाली क्षेत्र के नवही गांव निवासी अधिवक्ता शुक्रवार को कोतवाली पहुंचे थे। वह किसी मामले में अपने भाई को पुलिस के द्वारा हिरासत में लेने की जानकारी लेने आए थे। हालांकि इसी बीच सदर कोतवाली में मौजूद नवही के चौकी प्रभारी सूरज सिंह से उन्होंने पूछताछ की।

अधिवक्ता अमित कुमार ने आरोप लगाया कि दरोगा सूरज सिंह गुस्सा होकर उन्हें कम्प्यूटर कक्ष में ले गए और मारपीट करने के साथ जाति सूचक शब्दों का प्रयोग किया। वहीं मामले की जानकारी के बाद सिविल बार और ड्रेमोक्रेटिक बार के पदाधिकारी भी कोतवाली पहुंच गए।

दरोगा के खिलाफ कार्रवाई के लिए पीड़ित की ओर से लिखित तहरीर दिया गया। एसपी आदित्य लांग्हे ने सदर सीओ राजेश राय को प्रकरण के जांच करने की जिम्मेदारी दी हैं। वहीं, अधिवक्ता दरोगा के खिलाफ कार्रवाई के लिए लामबंद होने लगे हैं।

Exit mobile version