गोरखपुर। बड़हलगंज कोतवाली में तैनात सिपाही अरुण कुमार का शव शनिवार को संदिग्ध परिस्थितियों में उनके किराए के कमरे में मिला। अरुण कुमार थाना क्षेत्र के सिधुआपार स्थित रूदल यादव के मकान में किराए पर रहता था। मकान से बदबू आने पर शनिवार सुबह उसी मकान में किराए पर रहने वाले सिपाही पुष्पेंद्र वर्मा ने इसकी सूचना मकान मालिक को दी थी। इसके बाद मकान मालिक पहुंचे तो कमरा अंदर से बंद था और बदबू आ रही थी. इस पर पुलिस को सूचना दी गई।
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण दक्षिणी जितेंद्र सिंह के अनुसार बलिया जिले के उभांव थाना क्षेत्र के भोजउपुर गांव निवासी सिपाही अरुण कुमार पुत्र वीरबहादुर जून 2023 में बड़हलगंज थाने पर तैनात हुआ था। इसके बाद सिधुआपार स्थित रूदल यादव के मकान में किराए पर रहने लगा। गुरुवार को थाने पर ड्यूटी करने के बाद उसके तबीयत खराब होने के बात कही थी। कहा था कि मैं रूम पर जा रहा हूं, जरूरत पड़ेगी तो आ जाऊंगा. शुक्रवार को वह ड्यूटी पर नहीं गया था। शनिवार सुबह उसका शव कमरे से बरामद हुआ है।
सिपाही की संदिग्ध हालत में मौत की खबर के बाद मौके पर सीओ रत्नेश्वर सिंह, थानाध्यक्ष चंद्रभान सिंह, फारेंसिक टीम के साथ पहुंचे और जांच पड़ताल की। हालांकि प्राथमिक जांच में किसी अनहोनी की बात सामने नहीं आई। पुलिस मामले को आत्महत्या के दृष्टिकोण से जांच परख रही है। एसपी ग्रामीण दक्षिणी जितेंद्र सिंह के मुताबिक घटना आत्महत्या की लग रही है, लेकिन अरुण ने ऐसा कदम क्यों उठाया इसकी पड़ता की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की असली वजह सामने आएगी।