Gorakhpur News: पति पत्नी विवाद में पत्नी ने बुलाया थाने, पति ने खाया ज़हर
पिपराइच, गोरखपुर। पिपराइच थाने में शनिवार को पत्नी ने पति को बुलाया तो वह जहर खाकर पहुंच गया। फरियादियों के बीच बैठे पति की हालत बिगड़ने लगी तो पत्नी ने शोर मचाया। जहर खाने की बात सुनकर पुलिस के हाथ-पांव फूल गए। आनन-फानन में उसे पिपराइच सीएचसी ले जाया गया। डाॅक्टरों ने तत्काल मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। वहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
यह भी पढ़ें: Gorakhpur News: पति ने उठाया चरित्र पर सवाल, पत्नी ने सहेलियों संग मिल ब्लेड से काटा गुप्तांग
जानकारी के अनुसार, ग्राम जंगल धूषण टोला हैदरगंज निवासी रवि चौहान व उसकी पत्नी आराधना के बीच करीब चार माह से विवाद चल रहा है। 14 अगस्त को आराधना ने पति पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी थी। इसी मामले में पुलिस ने शनिवार को दोनों को थाने बुलाया था। पति को नहीं देखा तो उसे फोन करके बुलाया। थाने पहुंचने के कुछ देर बाद उसकी हालत बिगड़ने लगी। पूछने पर बताया-सब्जी पर छिड़काव करने वाली दवा खा लिया हूं।
यह भी पढ़ें: Gorakhpur News: हर्निया का ऑपरेशन कराने गया व्यक्ति, डॉक्टरों को शरीर के अंदर मिला अंडाशय व गर्भाशय
आराधना का कहना है कि फोटोग्राफर पति ने चार दिन पहले उसे घर से निकाल दिया था। 11 माह के इकलौते बेटे के साथ वह अपने मायके मोहरीपुर चली गई और थाने में तहरीर दी। थानाध्यक्ष मदन मोहन मिश्र ने बताया कि रवि चौहान मेडिकल कॉलेज में भर्ती है। उसकी हालत में सुधार हो रहा है। वह घर से जहर खाकर थाने पहुंचा था। तबीयत बिगड़ने पर पुलिस इलाज के लिए सीएचसी ले गई थी।