उत्तर प्रदेशवाराणसी

Varanasi News: बैजलपट्टी स्थित महिला महाविद्यालय में हरियाली तीज महोत्सव का आयोजन, छात्राओं ने लिया बढ़ चढ़कर हिस्सा

हरहुआ. वाराणसी। विकासखंड के अंतर्गत बैजलपट्टी राजेश्वरी महिला महाविद्यालय में आज शनिवार को हरियाली तीज महोत्सव मनाया गया।इस अवसर पर महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा नृत्य,गीत,संगीत,भाषण एवं मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ शिव-पार्वती को समर्पित प्रार्थना गीत से हुआ।इस अवसर पर सावन और तीज के महत्व पर श्वेता यादव ने बताया कि समय के अनुसार हरियाली तीज का पर्व धीरे-धीरे काम होता जा रहा है जिसको देखते हुए हम लोग इस चलन में लाने के लिए हरियाली तीज पर हो रहे योजनाओं को चलन में लाने की आवश्यकता है।

यह भी पढ़ें: Varanasi News: 15 वर्षों से खस्ताहाल है अनौरा ग्राम सभा के गोसाईपुर की सड़क, ग्रामीण बेबस, जिम्मेदार अधिकारी मौन

वहीं विद्यालय की अध्यापिका ज्योति सिंह ने बताया की हरियाली तीज का व्रत अगस्त में मनाया जाता है। तीज के दिन सुहागिनों निराजल व्रत करती हैं और सोलह सिंगार कर भगवान शंकर और माता पार्वती की पूजा करती है । इस व्रत को करने से सुहागिनों को सदा सौभाग्यवती रहने का वरदान मिलता है। और पति की लंबी आयु और परिवार की खुशीहाली के लिए इस व्रत का महत्वपूर्ण माना जाता है।

यह भी पढ़ें: Varanasi News: पहले सिपाही को मारी कार से टक्कर, फिर मिर्ज़ापुर कप्तान का स्टेनो बताकर दी धमकी, मुकदमा दर्ज

इस अवसर पर महाविद्यालय की छात्राओं को हरियाली तीज के महत्व के बारे में बताया गया की कैसे माता पार्वती ने भगवान शिव को पाने के लिए इस व्रत को रखा था।कार्यक्रम में आगे नृत्य प्रतियोगिता ,गीत प्रतियोगिता एवं मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें क्रमशःरिया उपाध्याय, पाकीज़ा ख़ातून एवं रिया विश्वकर्मा को प्रथम पुरस्कार मिला।कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय की द्वितीय सेमेस्टर की छात्रा आँचल कुमारी ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन दिया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *