Varanasi News: जगापट्टी में मटका फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन, युवाओं में दिखा जोश व उत्साह
हरहुआ/वाराणसी। श्री कृष्ण जन्माष्टमी पूजा के बाद रामेश्वर स्थित ग्राम पंचायत जगापट्टी के परसीपुर ग्राम सचिवालय के बगल में छावनी पर शुक्रवार को बड़े धूमधाम के साथ मटका फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें युवाओं ने पूरे जोश व उल्लास के साथ प्रतियोगिता में भाग लिया। इस अवसर पर नारियल, माला फूल तथा रूपये भी लुटाये गये। कार्यक्रम को लेकर खासकर नौजवानों तथा बच्चों में काफी उत्साह देखने को मिला।
कार्यक्रम साथ पर बच्चो को चोट न लगे इसके लिए महिलाओं द्वारा विशेष पूजन भी आयोजित किया गया। मटका फोड़ कार्यक्रम में महिला, पुरुष, बच्चे नौजवान,बालिकाओं की भीड़ जुटी रही। युवाओं ने पूजन के बाद और रंगों की होली खेलने के बाद कार्यक्रम का शुभारंभ किया।कार्यक्रम स्थल पर श्री कृष्ण का भक्ति भजन डीजे पर बजता रहा। जिसमें महिलाओं ने युवाओं के साथ जमकर डांस किया।
मटका फोड़ने वाले युवाओं को कार्यक्रम संयोजक , मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार से सम्मानित ग्राम प्रधान घनश्याम सिंह यादव के द्वारा 10000 (दस हजार) रुपये का पुरस्कार भी दिया गया। इस मौके पर युवाओं में सत्यम सिंह,अंकित सिंह,सतीश कुमार पासवान, सनी सोनकर,प्रदीप माली, संदीप कुमार,किशन माली, दीपक सोनकर, बृजेश कुमार,अभिषेक माली, अन्नू सिंह,मोनू गोंड,प्रियांशु माली,धीरू राम,अंकित माली,राहुल सरोज,विपुल माली, अजय उर्फ कट्टर सरोज सहित अन्य लोग शामिल थे।