Varanasi News: पिंडरा स्थित महिला महाविद्यालय में ‘रक्षाबंधन प्रतियोगिता’ का आयोजन, छात्राओं ने लिया बढ़ चढ़कर हिस्सा
वाराणसी। पिंडरा के पिंडराई गाँव स्थित के.डी महिला महाविद्यालय में ‘रक्षाबंधन प्रतियोगिता’ का आयोजन किया गया। जिसमे छात्राओं ने बढ़-चढ़ के हिस्सा लिया । छात्राओं ने रंग बिरंगी और खूबसूरत हस्त-निर्मित राखी बनाकर अपने कौशल ज्ञान का परिचय दिया । विद्यालय के उपप्रबंधक मयंक सिंह ने बताया कि विद्यालय की छात्राओं में अपने हुनर से राखी बनाकर लोगों को संदेश दिया। उन्होंने यह भी बताया कि यह हर साल श्रावण मास की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है। और इसे राखी के नाम से भी जाना जाता है रक्षा बंधन को रक्षा’ और ‘बंधन’ के शब्दों से मिलकर बनाया गया है।
इसका मतलब होता है बहन की सुरक्षा के लिए भाई की प्रतिबद्धता यह त्योहार भाई-बहन के पवित्र और आत्मीय रिश्ते को स्वीकार करने का प्रतीक है। उत्कृष्ट राखी बनाने वाली छात्राओं ने झलक गिरी,मुस्कान वर्मा,रेनु ,गोल्डी और साधना को मयंक सिंह द्वारा पुरस्कृत किया गया । समस्त शिक्षकगण कमलेश,राजेश,विश्वनाथ,सुष्मिता,कुसुमलता उपस्थित रहीं ।धन्यवाद ज्ञापन आदित्य सिंह ने किया ।