Varanasi News: 15 वर्षों से खस्ताहाल है अनौरा ग्राम सभा के गोसाईपुर की सड़क, ग्रामीण बेबस, जिम्मेदार अधिकारी मौन
हरहुआ, वाराणसी। वाराणसी में एक तरफ सुबे के मुख्यमंत्री सड़कों तथा रास्ते को लेकर चाक चौबंद है। लेकिन उन्ही के अधिकारी व जनप्रतिनिधि उन्हीं के आदेशों को पलीता बना रहे हैं। जिसका जीता जागता उदाहरण देखने को मिला। बताते चलें कि हरहुआ विकासखंड के अंतर्गत अनौरा के गोसाईपुर ग्राम सभा का सड़क लगभग 15 वर्षों से पूरी तरह से ध्वस्त है। जिस पर ग्रामीणों तथा स्कूली बच्चों तथा छात्र-छात्राओं का चलना दुर्भर है।
यह भी पढ़ें: Varanasi News: पहले सिपाही को मारी कार से टक्कर, फिर मिर्ज़ापुर कप्तान का स्टेनो बताकर दी धमकी, मुकदमा दर्ज
बताते चले कि हरहुआ चौराहे से होते हुए अनौरा के ग्राम सभा गोसाईपुर में एक सड़क लगभग 15 वर्ष पहले का बना था। जो इस समय पूरी तरह से जर्जर होकर ध्वस्त हो गया है। जिसको लेकर आज अनौरा ग्राम सभा के गोसाईपुर के ग्रामीणों ने सड़क बनवाने को लेकर धरना-प्रदर्शन किए। ग्रामीणों ने कहा कि यह सड़क लगभग 15 वर्ष पहले बना था। जिस पर कुछ महीने पहले लेपन कर गिट्टी डालकर छोड़ दिया गया। जिससे हम ग्रामीण लोगों को आने-जाने तथा स्कूल जाने वाले बच्चों को काफी कठिनाइयों सामना करना पड़ा है।
यह भी पढ़ें: Varanasi News: आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आयेंगे वाराणसी, करेंगे समीक्षा बैठक व दर्शन
जबकि इसी रास्ते से कई लिंक मार्ग भी है और हजारों लोगों का प्रतिदिन आवागमन होता है। इस पर चलने वाले राहगीरों तथा ग्रामीण गिरते पड़ते हैं और आए दिन छोटी-मोटी दुर्घटनाएं भी होती है जिसको लेकर हम लोगों ने ग्राम प्रधान तथा क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों से शिकायत करने के बावजूद भी सड़क नहीं बना जिससे हम सब ग्रामीण आहत होकर हम लोगों ने आज सड़क पर उतरे हैं।
यह भी पढ़ें: Varanasi News: झड़ते बालों से परेशान होकर युवती ने लगाई फांसी
मौके पर पहुंचे अनौरा के ग्राम प्रधान दीपक कुमार चौहान ने ग्रामीणों को समझा बूझकर धरना-प्रदर्शन को समाप्त कराया। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि हमने उच्च अधिकारियों तथा जनप्रतिनिधियों से लिखित रूप से अवगत कराया है जो जल्द ही सड़क बन जायेगा। ग्राम प्रधान बोले सड़क मंडी परिषद व पीडब्ल्यूडी द्वारा लेपन कर गिट्टी डालकर अधूरी सड़क छोड़ दी गई। जिससे स्कूली बच्चे जा रहे ड्रेस में गिरकर हो रहे चोटिले। आला अधिकारियों को लिखित रूप से कराया है सड़क बनवाने को लेकर अवगत नहीं हुई कार्यवाही।
यह भी पढ़ें: Varanasi News: सावन व तीज महोत्सव में महिलाओं ने बढ़ चढ़कर लिया हिस्सा, कैंट स्थित होटल में आयोजन
ग्राम प्रधान बोले 6 माह पहले मैंने सत्ता में रहे सांसद महेंद्र नाथ पांडे को मैं लिखित रूप से उनको सड़क बनवाने को लेकर अवगत कराया था। लेकिन उन्होंने आज तक कोई कार्यवाही नहीं किया। ग्राम प्रधान दीपक कुमार चौहान ने बताया कि हरहुआ चौराहे से लेकर अनौरा ग्राम सभा से होते हुए गोसाईपुर गांव स्थित एक सड़क है जो लगभग 2 किलोमीटर की दूरी का है। जिसको बनवाने को लेकर मैं विधायक, जिला पंचायत, निदेशक उत्तर प्रदेश ब्लॉक सहित अन्य जगहों पर लिखित रूप से सड़क बनवाने को लेकर गुहार लगाया जो लगभग एक माह बीत गए। अभी तक कार्यवाही नहीं हुई।