Site icon Purvanchal – Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News

Varanasi News: आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आयेंगे वाराणसी, करेंगे समीक्षा बैठक व दर्शन

वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज वाराणसी आएंगे। योगी वाराणसी में कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे तो कानून व्यवस्था की समीक्षा भी करेंगे। वे काशी विश्वनाथ मंदिर में बाबा का विशेष श्रृंगार और अभिषेक करेंगे तो काल भैरव में आरती उतारेंगे। उनके आगमन को लेकर प्रशासनिक अमला मुस्तैद है और पुलिस कमिश्नर ने DM के साथ मिलकर आगमन की तैयारियों का खाका भी खींचा।

योगी वाराणसी मंडल के विकास कामों और कानून व्यवस्था की समीक्षा के दौरान जनप्रतिनिधियों से संवाद और बैठक भी करेंगे। सर्किट हाउस में भाजपा जिलाध्यक्ष, क्षेत्रीय अध्यक्ष और महानगर अध्यक्ष से भी मिलेंगे। मेयर, पार्षद और पार्टी पदाधिकारियों की संयुक्त बैठक करेंगे। पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात और कार्यक्रमों के बाद मुख्यमंत्री रात्रि प्रवास करेंगे और रविवार को अयोध्या के लिए रवाना होंगे।


प्रोटोकॉल के अनुसार, योगी आदित्यनाथ शनिवार दोपहर 3 बजे हेलिकॉप्टर से वाराणसी आएंगे। उनका हेलिकॉप्टर पुलिस लाइन के मैदान में उतरेगा, जहां से योगी का काफिला सीधे सर्किट हाउस आएगा। अगले डेढ़ घंटे तक मुख्यमंत्री विधायकों, जिला पंचायत अध्यक्ष, मेयर और पार्टी के जिला, क्षेत्रीय पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे।

इसके बाद 4.30 बजे से विधायक जनप्रतिनिधियों के साथ विकास की योजनाओं और सरकार की आगामी योजनाओं पर चर्चा करेंगे। 5 बजे से 6 बजे तक पुलिस, प्रशासनिक, विकास विभाग, नगर निगम, PWD समेत सभी विभागों की समीक्षा करेंगे।

शाम सात बजे बाबा कालभैरव के दर्शन करने जाएंगे और उनके बाद बाबा विश्वनाथ के दर्शन पूजन करेंगे। यहां से गोदौलिया पर मारवाड़ी हिंदू अस्पताल की डायलिसिस मशीनों का शुभारंभ करेंगे। यहां से सर्किट हाउस जाएंगे और रात्रि विश्राम करेंगे। 18 अगस्त को सुबह अयोध्या लिए रवाना हो जाएंगे।

Exit mobile version