Ballia News: परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने स्व रोहित पांडेय के परिजनों को सौंपा पांच लाख का चेक
बांसडीह, बलिया। विगत 4 अगस्त को उतर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक द्वारा बाँसडीह स्थित स्व रोहित पांडेय के परिजनों से मिलने के दौरान किए गए घोषणा के चार दिन के अंदर ही बुधवार को उतर प्रदेश के परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह द्वारा परिजनों को आर्थिक सहायता के रूप में पांच लाख का चेक परिजनों को सौंपा। जिसके क्रम में आज स्वयं परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह बांसडीह स्थित रोहित पांडेय के घर पहुंचे। घर पहुँचकर परिजनों से मिल स्व रोहित पाण्डेय के पिता दीपन पांडेय को पांच लाख रुपये का चेक सौंपा। वहीं साथ ही परिवार जनों को भरोसा दिलाया कि सरकार उनके साथ खड़ी है।
और प्रशासनिक स्तर से लेकर न्यालय स्तर तक हर संभव मदद की जाएगी। साथ ही मुकदमे को शासकीय अधिवक्ता मजबूती से लड़ेंगे। इस मौके पर भाजपा नेता विश्राम सिंह, मंडल अध्यक्ष प्रतुल कुमार ओझा, रंजन पांडेय, सरवन पांडेय , गोपाल गुप्ता, सिंटू मिश्रा, राजेश पांडेय, अनिल पांडेय आदि रहे।