वाराणसी। कोतवाली थाने में तैनात सिपाही विकास कुमार को अनजान नंबर से फोन कर धमकी दी गई। मिर्जापुर के पुलिस कप्तान का खुद को स्टेनो बताकर धमकाने वालों के खिलाफ विकास ने कोतवाली थाने में केस दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़ें: Varanasi News: आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आयेंगे वाराणसी, करेंगे समीक्षा बैठक व दर्शन
सिपाही विकास कुमार ने बताया कि बीते 14 अगस्त की रात आठ बजे सर्किट हाउस ड्यूटी पर जा रहा था। चौकाघाट पार करते हुए ताड़ीखाना तिराहा पर पीछे से चार पहिया वाहन ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर से विकास की बाइक ई-रिक्शा में टकरा गई। साथ ही उसे भी चोट आई।
यह भी पढ़ें: Varanasi News: झड़ते बालों से परेशान होकर युवती ने लगाई फांसी
सिपाही विकास ने अपने लेन में चलने और तेज गति से नहीं चलने को कहा तो कार सवार गाली-गलौज करते हुए धमकाने लगे। इसके बाद वहां से भाग गए। ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने सिपाही का इलाज कराया। इसके बाद वह कोतवाली थाने आ गया और एसीपी कोतवाली को सूचना दी। इसके बाद रात में दो अनजान नंबरों से फोन आया। खुद को मिर्जापुर के कप्तान का स्टेनो बताते हुए धमकी देने लगा।